एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन इस बार स्टार की वाइफ को सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। वह हाल ही में ब्लैक वाटर की बॉटल कैरी कर अपने ही स्टोर में जाती नजर आईं। कैमौफ्लेज जैकेट और डेनिम जींस में गौरी बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक में कूल स्नीकर्स और सनग्लासेज भी कैरी किया था। लेकिन उनके ब्लैक वाटर की बॉटल ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा।
ट्रोल हो रही हैं गौरी
सोशल मीडिया में यूजर्स गौरी को खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ” उन्होंने अपनी बॉटल को नॉर्मल पानी के साथ कभी नहीं दिखाया, और जब से ब्लैक वाटर आया है तब से वह अपनी बॉटल हाथ में लेकर पोज देने लगी हैं..” दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या तरीका है प्रमोशन का। ..कंपनी ने दिमाग लगाया है।” एक ने लिखा “सब पैसे का चक्कर है बाबू भैया।” कुछ यूजर्स ने उनके मास्क नहीं पहनने पर भी ट्रोल किया।