टीम तालिबान के झंडे तले खेली तो ICC लगा सकती है बैन

टीम तालिबान के झंडे तले खेली तो ICC लगा सकती है बैन

अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खेलने को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है। तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान में क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है और महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी गई है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी निदेशक हामिद शिनवानी की जगह नसीबुल्लाह हक्कानी ने ली है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान टीम तालिबान के झंडे तले खेलती है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) उस पर बैन लगा सकती है।

ICC के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि अफगानिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अफगानिस्तान के हालातों पर नजर रखी जा रही है। सामान्य तौर पर अगर ICC अगर किसी क्रिकेट बोर्ड को प्रतिबंधित करता देता है तो वह सुनिश्चित करता है कि खिलाड़ियों पर इसका असर नहीं पड़े। इसमें खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है।

दूसरे देशों का विरोध झेलना पड़ेगा

ICC के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ियों को यह बताना होता है कि वे किस बैनर तले खेलना चाहते हैं। अगर अफगानिस्तानी क्रिकेटर तालिबान के बैनर तले खेलने की बात कहते हैं तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा,क्योंकि पाकिस्तान के अलावा बाकी देश इसके पक्ष में नहीं होंगे। ऐसे में ICC न केवल अफगानिस्तान के खेलने पर प्रतिबंध लगा सकता है, बल्कि उसे क्रिकेट के 8 सदस्य देशों की लिस्ट से भी बाहर कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *