CSK का टॉप ऑर्डर बिखरा; रैना बल्ला तुड़वाकर भी विकेट नहीं बचा पाए

CSK का टॉप ऑर्डर बिखरा; रैना बल्ला तुड़वाकर भी विकेट नहीं बचा पाए

IPL फेज टू का पहला मैच चेन्नई ने जीता, पर मैच की शुरुआत में ऐसा लगा कि CSK की राह मुश्किल होगी। धोनी की टीम एक वक्त 24 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। गायकवाड़ और जडेजा की साझेदारी और फिर ब्रावो की तूफानी पारी ने टीम का स्कोर 156 तक पहुंचाया। धोनी की टीम का टॉप ऑर्डर बिखेरा मुंबई के पेसर्स ने। 11 गेंदों में 2 विकेट गिरने के बाद रायडू आए। एडम मिल्ने की 140 की रफ्तार से आई गेंद उनके हाथ पर लगी और उन्हें बैरंग पवेलियन लौटना पड़ा।

रैना भी रफ्तार के आगे टिक नहीं पाए। तीसरा ओवर बोल्ट फेंक रहे थे। उन्होंने 136 की स्पीड से आखिरी गेंद डाली। रैना ने सिक्स मारने वाले अंदाज में बल्ला भांजा, लेकिन बल्ला टूट गया। गेंद ऊपर उठी और राहुल चाहर ने उसे पकड़ लिया। रैना 6 गेंद में 4 बनाकर लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *