देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हिमाचल दौरा आज रविवार को खत्म हो रहा है। सुबह 11:00 बजे वायु सेना के हेलिकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 20 सितंबर तक उनके यहां पर रुकने का प्रोग्राम था, लेकिन कोविड और मौसम के चलते उनके शेड्यूल में बदलाव किया गया और उनका शिमला प्रवास 1 दिन कम कर दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 सितंबर को शिमला पहुंचे थे। उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र और दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
रिज मैदान पर परिवार संग घूमे
राष्ट्रपति ने शनिवार को परिवार के साथ शाम के समय शिमला के रिज मैदान पर भ्रमण किया। राष्ट्रपति रिज मैदान पर मौजूद लोगों से भी मिले और उनसे उनका हालचाल पूछा। उन्होंने रिज मैदान पर HPMC की दुकान से पॉपकॉर्न भी खरीदे और परिवार के सदस्यों समेत साथ चल रहे लोगों को भी दिए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनसे पूछा कि उनके शिमला आने पर उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं हुई है। लोगों ने जवाब दिया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। प्रशासन ने यहां पर बेहतरीन प्रबंध किए थे और वह यही चाहते हैं कि आप यहीं पर शिमला में ही रुक जाएं, हमेशा के लिए। इस पर राष्ट्रपति मुस्कुराते हुए कहने लगे कि आप सब का बहुत-बहुत शुक्रिया और वहां से निकल गए।