सनफ्लावर, पाम और सोया ऑयल हुए सस्ते, लेकिन सरसों तेल हुआ महंगा

सनफ्लावर, पाम और सोया ऑयल हुए सस्ते, लेकिन सरसों तेल हुआ महंगा

पाम, सोया और सूरजमुखी के तेल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी में दूसरी बार कमी किए जाने का असर अब दिखने लगा है। रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेलों के थोक और खुदरा भाव में पिछले एक हफ्ते के दौरान कमी आई है। लेकिन सरसों तेल का खुदरा भाव घटने के बजाय बढ़ा है। शुक्रवार को सरसों तेल की कीमत 180 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी जो महीने भर पहले 173 रुपए प्रति लीटर थी।

सूरजमुखी के तेल का रिटेल भाव 171 रुपए से घटकर 167 रुपए पर आया

पिछले एक महीने में रसोई तेलों का औसत रिटेल भाव मामूली घटा है। यह बात उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में कीमतों पर नजर रखने वाले विभाग ने कही है। शुक्रवार को सूरजमुखी के तेल की औसत खुदरा कीमत 167 रुपए प्रति लीटर रही। हालांकि विभाग के मुताबिक, सूरजमुखी के तेल की रिटेल कीमत पिछले हफ्ते 174 रुपए रही जो महीने भर पहले 171 रुपए प्रति लीटर थी।

बाजार में कम आवक से लगातार बढ़ रही सरसों तेल की औसत रिटेल कीमत

इसी तरह, पिछले हफ्ते 134 रुपए रही पाम ऑयल की औसत रिटेल कीमत शुक्रवार को घटकर 132 रुपए प्रति लीटर पर आ गई। लेकिन सोयाबीन ऑयल की औसत रिटेल कीमत में पिछले एक हफ्ते में कोई बदलाव नहीं आया है। शुक्रवार को इस तेल की औसत कीमत 156 रुपए प्रति लीटर रही। इन सबके बीच सरसों तेल की औसत खुदरा कीमत लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *