अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद यहां के नागरिकों की जिंदगी दुश्वार हो गई है। पैसों की कमी होने के कारण लोग दो वक्त का खाना भी नहीं जुटा पा रहे हैं। भुखमरी से बचने के लिए लोग अपने घरों का सामान बेच रहे हैं।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल के एक पार्क चमन-ए-होजोरी की तरफ जाने वाली सड़क पर कालीन, फ्रिज, टेलीविजन, सोफा समेत घर के कई सामान रखे हुए हैं। लोग अपने परिवार के लिए राशन पानी का इंतजाम करने के लिए अपने-अपने घरों से सामान लेकर उसे बेचने के लिए सड़कों पर बैठे हैं।
एक लाख का सामान 25 हजार में बिक रहा
एक दुकानदार लाल गुल ने टोलो न्यूज को बताया कि एक लाख ‘अफगानी’ का घरेलू सामान सिर्फ 20 हजार ‘अफगानी’ में बिक रहा है। लाल गुल ने कहा- “मैंने अपना सामान आधे से भी कम दाम पर बेचा है। 25 हजार में खरीदे गए फ्रिज को 5,000 में बेचना पड़ा। इसके अलावा मेरे पास कोई और रास्ता नहीं है, इसे बेच कर कम से कम मेरे बच्च रात का खाना खा पाएंगे।”
अपना सामान बेचने वाले लोगों में कई लोग ऐसे हैं जो तालिबानी शासन में जीने के लिए सामान बेच रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जो अफगानिस्तान छोड़कर जाने के लिए पैसा जुटा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग मंहगे से महंगा सामान भी कौड़ियों के दाम बेच रहे हैं।