CGPSC-2019 के नतीजे आ चुके हैं। इस परीक्षा में टॉप पोजिशन रायपुर के नीरनिधि नंदेहा ने हासिल की है। रिजल्ट आने के बाद नीर के दोस्त दीपक ने बताया कि हम 5 दोस्तों का ग्रुप है। खास बात ये है कि नीर के साथ ही सभी दोस्त इस परीक्षा में सेलेक्ट हो चुके हैं। टॉपर साथी के बारे में दीपक ने बताया कि 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन खुले रहने वाले नालंदा परिसर में रहकर ही हमने तैयारी की। रात के 3 से 4 बजे तक जाग कर नीर भी इसी कैंपस में पढ़ा करते थे।
दीपक ने आगे कहा कि प्री और मेंस का एग्जाम भी यहीं के स्टडी मटेरियल और किताबों के सहारे क्लीयर किया। इसके बाद जब हमारा सेलेक्शन इंटरव्यू के लिए हुआ तो हम एक दूसरे का टेस्ट लिया करते थे। नीर मुझसे सवाल पूछा करते थे हम नीर से। इस तरह से अपनी तैयारी को पक्का किया और नीर को कामयाबी मिली।
इंटरव्यू 17 सितंबर की शाम खत्म होने वाले थे। हम दोस्तों ने तैयारी बेहद अच्छी तरह से की थी। हमने एक दिन पहले 16 सितंबर की रात आम स्टूडेंट की तरह CGPSC के दफ्तर के बाहर जाकर तस्वीर भी खिंचवाई। अगले दिन जब रिजल्ट आया तो नीरनिधि ने टॉप किया, हम में से किसी को यकीन नहीं हुआ खुशी भी काफी हुई।