23 सितंबर को मुरादाबाद और लखनऊ का रुख करेंगी कंगना रनोट

23 सितंबर को मुरादाबाद और लखनऊ का रुख करेंगी कंगना रनोट

कंगना रनोट हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ के बाद इन दिनों ‘तेजस’ की शूटिंग मुंबई में कर रही हैं। मुंबई शेड्यूल के बाद वे फिल्म की शूटिंग के लिए 23 सितंबर को मुरादाबाद और लखनऊ का रुख करेंगी। वहां वे ‘तेजस’ के लिए पुलिस एकेडमी से जुड़े सीन शूट करेंगी। उसके बाद बतौर एक्‍टर वे इंदिरा गांधी वाले प्रोजेक्‍ट पर जुटेंगी। उनके करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। ‘थलाइवी’ में अपने किरदार के लिए कंगना ने 15 किलो वजन गेन किया था। फिर ‘तेजस’ के लिए उन्होंने भाग्‍यश्री की सलाह पर बिना कीटो डाइट फॉलो किए वजन कम किया था।

फिल्म में आतंकी संगठनों के नापाक मंसूबों को तबाह करेंगी कंगना
‘तेजस’ से जुड़े सूत्रों ने बताया, “यह पूरी तरह ‘एयरलि‍फ्ट’ और ‘उरी’ की तरह सच्‍ची घटनाओं पर बेस्‍ड नहीं है। इसमें पायलट के रोल में कंगना रनोट पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठनों के नापाक मंसूबों को तबह करेंगी। ‘तेजस’ के लिए कंगना ने अपना काफी वजन कम किया है, जो ‘थलाइवी’ के दौरान बढ़ा हुआ था। वे ऐसा ‘थलाइवी’ में उनकी मां के रोल में नजर आईं भाग्‍यश्री की सलाह पर कर सकीं थीं।

कंगना ने वेट कम करने के लिए मुझसे टिप्‍स लिए थे: भाग्‍यश्री
भाग्‍यश्री ने दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में कहा, “कंगना ने दरअसल शूट शुरू होने से पहले ही मुझसे कहा था कि उन्‍हें जयललिता किरदार के लिए तकरीबन 15 किलो वेट गेन करना होगा। मगर बाद में उन्‍हें वेट कम करने के लिए मुझसे टिप्‍स चाहिए, क्‍योंकि मैं न्यूट्रिशन में सालों से रही हूं। कंगना ने दरअसल वेट बढ़ाने के लिए मिठाइयों का सेवन बहुत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *