डॉक्टर्स की सलाह; बुखार, पेट में दर्द और उल्टी होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लें

डॉक्टर्स की सलाह; बुखार, पेट में दर्द और उल्टी होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लें

कोरोना से रिकवर हो चुके दिल्ली के 5 मरीजों के गॉलब्लैडर में गैंगरीन होने का मामला सामने आया है। इनमें 4 पुरुष और एक महिला है। मरीजों की सर्जरी दिल्ली के सरगंगाराम अस्पताल में की गई। डॉक्टर्स का कहना है, संभवत: यह देश का पहला ऐसा मामला है, जब कोरोना को मात देने के बाद मरीज गैंगरीन से जूझ रहे थे।

पांचों मरीजों की सर्जरी हुई
पांचों मरीजों की उम्र 37 से 75 साल के बीच है। हॉस्पिटल में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड गेस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. अनिल अरोड़ा का कहना है, जून से अगस्त के बीच ऐसे मरीज देखे गए हैं। पांचों मरीजों की पित्त की थैली गल गई थी। इसमें से चार मरीज ऐसे थे, जिनकी थैली फट चुकी थी। इसलिए और तुरंत सर्जरी कर इनकी जान बचाई गई।

गॉलब्लैडर में सूजन थी

डॉ. अनिल अरोड़ा का कहना है, कोविड से रिकवर होने के बाद मरीजों के गॉलब्लैडर में गंभीर सूजन थी। पेट का अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की मदद से मरीज के गॉलब्लैडर में गैंगरीन की पुष्टि हुई। इसके कारण गैंगरीन हुआ और तत्काल सर्जरी की नौबत आई।

इन मरीजों को जब अस्पताल लाया गया तो ये बुखार, पेट में दर्द और उल्टी आने की समस्या से जूझ रहे थे। गॉलब्लैडर में गैंगरीन के 5 मरीजों में से 2 डायबिटीज से परेशान थे और एक हृदय रोगी था। अन्य 3 को कोविड के इलाज के दौरान स्टेरॉयड्स दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *