इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दी ECB को बॉयकॉट की धमकी, क्वारंटाइन के कड़े नियमों से परेशान है

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दी ECB को बॉयकॉट की धमकी, क्वारंटाइन के कड़े नियमों से परेशान है

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इंग्लैंड के कुछ सीनियर खिलाड़ी इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज का बहिष्कार कर सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन के कड़े नियमों के चलते चार महीने तक होटल के कमरों तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं।

ECB चाहता है खेली जाए एशेज
टीम के खिलाड़ी भले ही एशेज के बहिष्कार करने का मन बना रहे हो, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) चाहता है कि, खिलाड़ी एशेज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाए। ECB किसी भी हाल में एशेज सीरीज को स्थगित करने के पक्ष में नहीं है। बोर्ड के इस फैसले को लेकर टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ नाराज है।

क्या एशेज खेलेगी इंग्लैंड की B टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- टीम और ECB अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद एशेज में इंग्लैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम उतारने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड बोर्ड से नाराज हैं क्योंकि उसने दौरे को स्थगित करने की मांग को एक सिरे से नकार दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार- इसके परिणामस्वरूप वे अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जिसमें समझा जा रहा है कि पूरी टीम का दौरे के बहिष्कार का सामूहिक निर्णय लेना भी शामिल है। इसमें कोचिंग और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *