तमिलनाडु में ओला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ‘ओला फ्यूचरफैक्ट्री’ की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथों में होगी। ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोमवार को यह ऐलान किया। अग्रवाल ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिलाओं की जरूरत है।’
ओला फ्यूचरफैक्ट्री में सिर्फ महिलाएं होंगी
ओला के चेयरमैन ने कहा कि ओला फ्यूचरफैक्ट्री दुनिया की ऐसी सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी, जिसको सिर्फ महिलाएं चलाएंगी। यह फैक्ट्री 500 एकड़ में फैली होगी। जब इस फैक्ट्री में पूरी तरह से काम शुरू जाएगा, तब इसमें 10,000 से ज्यादा महिलाएं काम करेंगी।
सालाना 10 लाख टू-व्हीलर से होगी शुरुआत
कंपनी ने कहा था कि यहां शुरुआत में सालाना 10 लाख टू-व्हीलर बनेंगे। बाजार की मांग को देखते हुए फैक्ट्री की प्रोडक्शन कैपेसिटी को पहले फेज में बढ़ाकर 20 लाख सालाना तक किया जाएगा।
फैक्ट्री जब तैयार हो जाएगी तब ओला इलेक्ट्रिक की सालाना उत्पादन क्षमता एक करोड़ गाड़ियों तक पहुंच जाएगी। यह दुनियाभर में बनने वाले टूव्हीलर के 15% के बराबर होगा।