छत्तीसगढ़ में आईएएस को मिली नई जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में आईएएस को मिली नई जिम्मेदारी

रायपुर
छत्तीसगढ़ में देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के प्रभार में परिवर्तन किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए 20 आईएएस अफसरों के प्रभार में परिवर्तन किया है। इसमें तीन महीने से पोस्टिंग के इंतजार में बैठे सूरजपुर के तत्कालीन कलेक्टर रणवीर शर्मा भी शामिल हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रणबीर शर्मा के युवक को थप्पड़ मारकर सुर्खियों में आए थे। उसके बाद इन्हें कलेक्टर पद से हटा दिया गया था।

वहीं, जिन अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमें डॉक्टर एम गीता को दिल्ली में छत्तीसगढ़ का आवासीय आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही कमलप्रीत सिंह को कृषि आयुक्त के साथ कृषि उत्पादन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सामान प्रशासन विभाग के आदेश में एक नाम ऐसा भी है जो कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में काफी चर्चा में रहा है। सूरजपुर जिले के पूर्व कलेक्टर रणबीर शर्मा को छत्तीसगढ़ सहकारी दुग्ध महासंघ का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।

थप्पड़ मारकर चर्चा में आए थे रणबीर शर्मा
2012 बैच के आईएएस रणबीर शर्मा के चर्चा में रहने की मुख्य वजह यह थी कि सूरजपुर में कोरोना काल के दौरान मई 2021 में एक नाबालिग युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद इन्हें कलेक्टर पद से हटाकर मंत्रालय के कार्यों में लगा दिया गया था। आईएएस रणबीर शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2015 में भी कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एसडीएम के रूप में कार्य करते हुए पटवारी से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *