वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाने से काफी ज्यादा निराश दिखे। रविवार दो देर रात को USओपन में मेन्स सिंगल्स फाइनल में जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने एक तरफा मैच में 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जोकोविच इस हार से बहुत गुस्से में आ गए। वे गुस्सा में रैकेट को तब तक कोर्ट पर पटकते रहे, जब तक पूरी तरह टूट नहीं गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टोक्यो ओलिंपिक में भी जोकोविच ने रैकेट तोड़ दिया था
पहली बार ऐसा नहीं हुआ है कि जोकोविच ने गुस्से में रैकेट को तोड़ा है। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक में जोकोविच ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में कई बार आपा खोया। उन्होंने कभी रैकेट को स्टैंड में फेंका, तो कभी रैकेट को नेट पर दे मारा। इससे उनका रैकेट टूट भी गया।
पिछले साल US Open में लाइन जज को गेंद मारी थी
पिछले साल भी US ओपन में जोकोविच ने गुस्से में लाइन जज को गेंद मार दी थी। इसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से डिस्कॉलिफाई कर दिया गया था। स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्टा के खिलाफ इस मैच के पहले सेट में 6-5 से पिछड़ने के बाद जोकोविच हताश थे। इसी हताशा में उन्होंने अपनी जेब से टेनिस बॉल निकालकर रैकेट से एक तरफ मारी। ये गेंद सीधे जाकर वहां खड़ी महिला लाइन जज को लगी। ग्रैंड स्लैम के नियमों के तहत जोकोविच को उसी समय इस टूर्नामेंट से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।