काबुल एयरपोर्ट पर उतरे PIA के प्लेन में सवार थे सिर्फ 10 लोग

काबुल एयरपोर्ट पर उतरे PIA के प्लेन में सवार थे सिर्फ 10 लोग

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे को करीब एक महीने हो चुके हैं। 15 अगस्त 2021 के तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जे का एलान किया था। अब एक महीना बीतने के बाद अफगानिस्तान में पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड हुई है।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक प्लेन सोमवार को हामिद करजई (काबुल) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। AFP के एक पत्रकार ने भी इस फ्लाइट में सवारी की। उन्होंने बताया कि फ्लाइट में सिर्फ 10 ही यात्री सवार थे। इसमें यात्रियों से ज्यादा स्टाफ की संख्या थी।

PIA के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन अफगानिस्तान के लिए नियमित कमर्शियल फ्लाइट शुरू करना चाहती है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि इस्लामाबाद से काबुल के बीच हफ्ते में कितनी उड़ानें संचालित की जाएंगी।

31 अगस्त तक अमेरिका के नियंत्रण में रहा काबुल एयरपोर्ट
15 अगस्त तक पूरे अफगानिस्तान में कब्जे के बाद भी काबुल एयरपोर्ट 31 अगस्त तक अमेरिकी सैनिकों के नियंत्रण में रहा। यहां से 1 लाख से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर अलग-अलग देशों में भेजा गया। ऑपरेशन के दौरान एयरपोर्ट पर लाखों लोग मौजूद थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद एयरपोर्ट का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे कतर और दूसरे देशों की मदद से तालिबान ने रिपेयर कर लिया है। पिछले सप्ताह कतर एयरवेज के कई चार्टर प्लेन काबुल एयरपोर्ट पहुंचे थे। इन प्लेन्स से उन लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया था, जो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान छूट गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *