माइकल वॉन का दावा- टीम इंडिया को डर था पॉजिटिव हुए तो IPL छूट सकता है

माइकल वॉन का दावा- टीम इंडिया को डर था पॉजिटिव हुए तो IPL छूट सकता है

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का ऐसा कहना है कि, भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को इस बात का डर था कि अंतिम मैच के दौरान किसी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे आइसोलेशन में रहना पड़ेगा और शायद IPL भी मिस करना पड़े।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया था। इस मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के बैकअप फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, चौथे टेस्ट के दौरान हेड कोच रवि शास्त्री समेत सपोर्ट स्टाफ के 3 मेंबर की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

IPL बना मुख्य वजह
माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा- ईमानदारी से कहूं तो यह सब पैसे और IPL के बारे में है। टेस्ट रद्द कर दिया गया है क्योंकि खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव और IPL को मिस करने से डर रहे थे।

बहुत जल्द मुस्कुराते नजर आएंगे खिलाड़ी
वॉन ने आगे लिखा- एक हफ्ते में IPL शुरू होने वाला है और हम बहुत जल्द सभी खिलाड़ियों को खुश और मुस्कुराते हुए देखेंगे। लेकिन खिलाड़ियों को RT-PCR टेस्ट पर भरोसा करना चाहिए था। हम अब इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जानते हैं। हम जानते हैं कि इसका बेहतर तरीके से कैसे सामना किया जाए। सभी खिलाड़ियों को दोनों टीके लगे हुए हैं और बायो-बबल में सभी की सुरक्षा को जल्दी बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *