Vodafone-Idea के बंद होने से एयरटेल को क्यों हो सकती है परेशानी

Vodafone-Idea के बंद होने से एयरटेल को क्यों हो सकती है परेशानी

नई दिल्ली
Kunj Bansal view on airtel: पिछले करीब 30 ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में 10-11 फ़ीसदी की तेजी आ चुकी है। अब शेयर बाजार में अगर कमजोरी आती है तो अधिक निवेशक बाजार में पैसा लगा सकते हैं। कार्वी कैपिटल के सीआईओ कुंज बंसल का कहना है कि शेयर बाजार में निवेश के मौके अब भी मौजूद हैं। शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति और भविष्य की चाल के बारे में कुंज बंसल का कहना है कि अगस्त में निफ्टी 9 फ़ीसदी चढ़ा है। सिर्फ पिछले हफ्ते में ही निफ्टी में 3 फ़ीसदी तक की तेजी आई है। अगर बाजार में अगले कुछ दिन तक स्थिरता रहती है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

CAMS के शेयर खरीदें
शेयर बाजार में तेजी के हर दौर में कुछ ऐसे शेयर सामने आते हैं जो बाजार की तेजी में भाग नहीं लेते। इसके साथ ही खबरें ऐसी भी आई हैं कि अगस्त में निवेशकों ने शेयर बाजार में सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई है। यह लिस्टेड और अन लिस्टेड म्यूचुअल फंड के लिए शानदार खबर है। स्टॉक मार्केट के वैल्यूएशन पर चर्चा हो सकती है, लेकिन कैम्स (CAMS) निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

लंबी अवधि का दांव
भारती एयरटेल के शेयरों में निचले स्तर पर जो निवेशक खरीदारी करने से चूक गए, उनके लिए कुंज बंसल की सलाह है कि लंबी अवधि के लिए भारती एयरटेल एक शानदार दांव साबित हो सकता है। टेलीकॉम मार्केट के बहुत से जानकारों का मानना है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के बंद होने के बाद टेलीकॉम कारोबार में जियो और भारती एयरटेल बच जाएंगे। यह भारती एयरटेल के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *