1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी पंजाब नेशनल बैंक की पुरानी चेकबुक

1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी पंजाब नेशनल बैंक की पुरानी चेकबुक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की मौजूदा चेक बुक 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी। इसलिए अगर आपके पास इन बैंकों की पुरानी चेक बुक है, तो नई चेक बुक के लिए अप्‍लाई कर दें, जिससे आपको आगे के ट्रांजैक्‍शन में दिक्‍कत न हो। आप बैंक जाकर आसानी से नई चेक बुक ले सकते हैं।

PNB ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि, “1 अक्टूबर 2021 से e-OBC और e-UBI की पुरानी चेक बुक बंद हो जाएंगी। कृपया OBC और UBI की पुरानी चेक बुक को PNB की नई चेक बुक से रिप्‍लेस करा लें। यह चेकबुक PNB के अपडेटेड IFSC कोड और MIRC के साथ आएगी।”

UBI और OBC का PNB में हुआ मर्जर
1 अप्रैल 2020 को OBC और UBI का PNB के साथ मर्जर किया गया था। अब दोनों बैंक के कस्‍टमर से लेकर ब्रांच तक सबकुछ PNB के हैं।

टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं कॉल
ग्राहक अगर चाहते हैं कि चेक से ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत न हो तो नए चेक बुक लेना जरूरी है। ग्राहक इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222 पर फोन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *