आराध्या बच्चन के बर्थडे के मौके पर पूरा बच्चन परिवार एक साथ

आराध्या बच्चन के बर्थडे के मौके पर पूरा बच्चन परिवार एक साथ

 आराध्या बच्चन के 6वें बर्थडे के मौके पर पूरा बच्चन परिवार एक साथ नजर आया था। इस दौरान ऐश्वर्या भी बिल्कुल अलग अंदाज में तैयार हुई थीं। उन्होंने ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी थी, तो वहीं अभिषेक बच्चन वाइट एंड ब्लैक हुडी और ब्लू जींस में नजर आए थे। ऐश के साथ उनकी बेटी आराध्या ने बेबी पिंक फ्रॉक पहनी थी, जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही थीं। हर जगह बेटी का हाथ थामें नजर आईं ऐश्वर्या का लुक बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा था। उन्होंने अपने सिंपल स्टाइल से ही लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। वह भले ही फिल्मों से दूर रहती हों, लेकिन फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा ही बेकरार रहते हैं। हसीना जब भी किसी इवेंट में पहुंचती है, तो हर किसी की निगाहें उनकी लुक और सुंदरता पर टिक जाती है। इसका कारण उनकी गजब की खूबसूरती ही नहीं बल्कि कमाल का ड्रेसिंग स्टाइल भी है।

वेस्टर्न वेअर से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक, हर एक स्टाइल में अदाकारा कहर ढाती हुई दिखाई देती हैं। उन्हें बखूबी पता है कि अपने लुक्स से ग्लैमर का तड़का कैसे लगाना है। यही कारण है कि फैशन और स्टाइल के मामले में ऐश्वर्या हमेशा बाजी मार ले जाती हैं। ऐसा ही कुछ तब भी देखने को मिला था, जब अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *