इराक में ISIS के हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। किरकुक शहर से करीब 65 किलोमीटर दक्षिण में अल-रशद के इलाके में हमला आधी रात के बाद हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
इराकी पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ISIS के दहशतगर्दों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि जिहादी यहां इराक की सेना और पुलिस को लगातार निशाना बनाते रहते हैं, लेकिन यह हमला इस साल ISIS के सबसे घातक हमलों में से एक था।इराक की सरकार ने 2017 में दावा किया था कि उसने ISIS को हरा दिया है। सरकार का कहना था कि IS के पास स्लीपर सेल हैं, जो सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इराकी सरकार ने इसे एक बड़ी चुनौती मानी थी और इससे छुटकारा पाने के लिए प्लान तैयार करने की बात कही थी।इराक में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सैनिकों की संख्या फिलहाल 3,500 के करीब है, जिनमें से 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं। US यहां अपनी सैन्य उपस्थिति को कम करने में जुटा हुआ है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अगले साल से उसके सैनिकों की भूमिका इराकी सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग और सलाह देने तक सीमित हो जाएगी।