छत्तीसगढ़ के तमाम नर्सिंग स्टूडेंट्स ने शनिवार को अपनी ही यूनिवर्सिटी के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया। बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से नर्सिंग स्टूडेंट रायपुर पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा संख्या छात्राओं की थी। यह सभी नया रायपुर के आयुष विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर पहुंचे और करीब 5 घंटों से धरना दे रहे हैं। इसके बाद भी कुलपति ने मुलाकात की है ना ही यूनिवर्सिटी के किसी कर्मचारी ने। सभी स्टूडेंट यहां ऑनलाइन परीक्षा की मांग लेकर आए हैं।छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को NSUI ने भी अपना समर्थन दिया है। NSUI के नेता भावेश शुक्ला ने बताया कि छात्र तब तक नहीं हटेंगे जब तक ऑनलाइन परीक्षा का एलान नहीं कर दिया जाता। एक छात्र ने बताया कि बीएससी नर्सिंग के फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर तक 22 हजार स्टूडेंट हैं। बीते 16 अगस्त को परीक्षा की तारीख तय की गई थी । प्रैक्टिकल एग्जाम हुए। मगर ऑफलाइन मोड में ली जा रही परीक्षा को पर्चा लीक होने की बात कहकर रद्द कर दिया गया।