जून तिमाही के जबर्दस्त GDP ग्रोथ डेटा के बाद अब अगस्त में विदेश व्यापार के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है। इस अगस्त में कोविड वाले साल से पहले यानी 2019 के मुकाबले आयात 17.95% बढ़ा है। जहां तक निर्यात की बात है, तो इसमें अगस्त 2019 के मुकाबले 27.50% का उछाल आया है। अच्छी बात यह है कि आयात और निर्यात दोनों ही कोविड से पहले वाले साल के अगस्त से ज्यादा रहे हैं। यह जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से जारी की गई है।
2019 अगस्त में 22.83 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। आयात में 51.47% का उछाल आया है। इस अगस्त में 47.01 अरब डॉलर का इंपोर्ट हुआ, जबकि पिछले अगस्त में 31.03 अरब डॉलर का आयात हुआ था। इस महीने 13.87 अरब डॉलर का ट्रेड डेफिसिट हुआ, जो पिछले अगस्त में महज 8.2 अरब डॉलर था। इस तरह, अगस्त में ट्रेड डेफिसिट सालाना 69.15% बढ़ा है, लेकिन 2019 के जितना ही रहा है।
अगर इस वित्त वर्ष अगस्त तक के विदेश व्यापार को देखें तो इस दौरान निर्यात 163.67 अरब डॉलर रहा है। यह पिछले साल की इसी अवधि से 66.92% ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कुल 98.05 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ था। इस साल अप्रैल से अगस्त तक इंपोर्ट में 81.75% का उछाल आया है।