अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी सहित कई राज्यों में इडा हरिकेन ने कहर मचाया हुआ है। रविवार को शुरू हुए हरिकेन का असर अब भी है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इन दो राज्यों में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 7 न्यूयॉर्क सिटी के रहने वाले थे, और 1 न्यूजर्सी का था। दोनों राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
एक घंटे में 3.24 इंच बारिश होने के बाद एयरपोर्ट पर पानी भर गया। न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, कुछ जरूरी फ्लाइट्स बाद में शुरू कर दी गईं।मौसम विभाग ने फिलेडेलफिया और उत्तर न्यूजर्सी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।