जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में ऐडमिट थे। वह रात को कोई एक गोली लेकर सोए थे….मशहूर ऐक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। सिद्धार्थ मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में ऐडमिट थे। वह रात को कोई एक गोली लेकर सोए थे लेकिन उसके बाद उठे नहीं। दवा कौन सी थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद अब आगे की कार्रवाई होगी।सुशांत हो या सिद्धार्थ इन दोनों ही एक्टर को देख फिल्म इंडस्ट्री में जाने वाले लोगों को एक उम्मीद सी जगती थी कि हम भी कुछ कर सकते हैं। कम उम्र में ही ये दोनों दुनिया छोड़कर चले गए। टीवी की दुनिया से दोनों ने पहले अपनी पहचान बनाई और उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा। टीवी पर पॉपुलर शो बालिका वधू से सिद्धार्थ ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया और उसके बाद बिग बॉस के विनर बने। हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के जरिए वो बड़े पर्दे पर भी नजर आते हैं।