आप जल्द ही टेस्ला की गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ता देख पाएंगे। कंपनी को इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार मॉडल देश में ही बनाने या उनको इंपोर्ट करने की इजाजत मिली है। उनको यहां की सड़कों पर चलने लायक होने का सर्टिफिकेट मिल गया है। इससे जुड़ी जानकारी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद है।
टेस्ला को मिल सकती है कस्टम्स ड्यूटी में आंशिक कटौती की राहत
खबर यह भी है कि सरकार टेस्ला को कस्टम्स ड्यूटी में आंशिक कटौती की राहत दे सकती है। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए उसने कंपनी से भारत में निवेश की योजना का ब्योरा मांगा गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित मंत्रालय कंपनी की मांग पर विचार कर रहे हैं और अंतिम फैसला कंपनी का प्लान मिलने के बाद लेंगे।
टेस्ला के मॉडल को यहां की सड़कों के लायक होने का सर्टिफिकेट
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, ‘टेस्ट से पक्का हो गया है कि टेस्ला की गाड़ियां भारतीय बाजार के हिसाब से सही हैं। ये एमिशन और सेफ्टी नार्म्स पर खरी उतरी हैं। यहां की सड़क पर चलने लायक स्थिति में भी हैं।’ एक टेस्ला फैन क्लब ने हाल में इस बाबत ट्वीट किया था। उसने कहा था कि भारत में मॉडल 3 और मॉडल Y के वैरिएंट आ सकते हैं।