मनोहर लाल खट्टर ने कहा- आंदोलन के पीछे पंजाब सरकार

मनोहर लाल खट्टर ने कहा- आंदोलन के पीछे पंजाब सरकार

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर आमने-सामने हो गए हैं। खट्‌टर ने कहा है कि हरियाणा में किसान आंदोलन के पीछे पंजाब सरकार का हाथ है। अगर ऐसा नहीं होता तो किसान मोर्चे की अगुआई करने वाले किसान नेता इस तरह बलवीर राजेवाल कैप्टन को लड्‌डू नहीं खिलाते। खट्‌टर ने इसे कड़वी सच्चाई बताया।

खट्‌टर के बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। कैप्टन ने कहा कि किसानों की बदहाली के लिए पंजाब नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज ने आपकी सरकार के किसान विरोधी एजेंडे को जगजाहिर कर दिया है।

जिन किसानों पर लाठियां बरसाईं, वे हरियाणा के ही
खट्‌टर ने सोमवार सुबह चंडीगढ़ में कहा कि किसानों को हरियाणा सरकार से तकलीफ नहीं है। उनका विरोध केंद्रीय कृषि सुधार कानून से है। हरियाणा को आंदोलन के लिए गलत चुना गया है। इस पर अमरिंदर ने कहा- जिन किसानों पर आपकी सरकार ने लाठीचार्ज किया है, वो पंजाब नहीं बल्कि हरियाणा के ही थे।

कैप्टन ने SDM के वायरल वीडियो का हवाला दिया
कैप्टन ने हरियाणा के SDM के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए सवाल पूछा कि उस अफसर को पहले ही कैसे पता था कि किसान पथराव करेंगे, जो वो किसानों का सिर फोड़ने के निर्देश दे रहे थे। कैप्टन ने खट्‌टर से कहा कि वे कृषि कानून रद्द कराएं, तो सिर्फ किसान नहीं बल्कि मैं भी आपको लड्‌डू खिलाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *