बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पिछले महीने पोर्न फिल्म बनाने और इसे अपनी हॉटशॉट नाम की एप में रिलीज करने के आरोप में मुबंई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद से शर्लिन चोपड़ा ने राज के खिलाफ लगातार कई आरोप लगाए, उसमें उन्होनें कहा कि राज पहले ग्लैमरेस वीडियो बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने उसे न्यूडिटी और एडल्ट कंटेंट शिफ्ट पर कर दिया था।
शर्लिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडीयो
शर्लिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगभग दो मिनट से ज्यादा का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें शर्लिन ने शिल्पा से राज कुंद्रा के मामले में अपनी गलती मानने को कहती नजर आ रही हैं। शर्लिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हाय शिल्पा दीदी! मेरी आप से रिक्वेस्ट है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप थोड़ी बहुत सिंपैथी दिखाएं और अपनी गलतियों को मानने से कोई छोटा नहीं होता।’
शिल्पा के फैंस ने किया हैरेस
शर्लिन वीडियो में बोलीं कि शिल्पा के फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर हैरेस किया और कहा, “इन दिनों जब भी मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करती हूं, तो आपके फॉलोअर्स मुझे ट्रोल करते हैं कि मेरी तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं।