इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में मिली पारी और 76 रन की हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सफाई दी है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि इंग्लैंड में बैटिंग करना मुश्किल है और बल्लेबाजी ढह सकती है। विराट की टीम लीड्स में पहली पारी में 78 रन पर सिमट गई थी। जबकि दूसरी पारी में 215/2 के बाद टीम 278 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसी पिच पर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों ने पहली पारी में 50+ का स्कोर बनाया और कप्तान जो रूट ने 121 रन की पारी खेली। लीड्स की पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी, पर इंग्लैंड के बॉलर्स ने हमें गलती करने पर मजबूर किया। ऐसे वक्त में जब हम रन नहीं बना पा रहे थे, तब इंग्लिश गेंदबाजों को खेलना मुश्किल था।
स्कोरबोर्ड का प्रेशर टीम इंडिया नहीं सह सकी
विराट ने कहा- हम पर स्कोरबोर्ड का प्रेशर हावी रहा। 80 से कम रन के स्कोर पर आउट होने के बाद ही हम इस चीज की उम्मीद कर रहे थे। इंग्लैंड के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने बैटिंग साइड के रूप में अच्छे फैसले नहीं लिए। इंग्लैंड के बैटिंग के वक्त से हमारे वक्त तक पिच में कई बदलाव नहीं आया था। इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा संभलकर खेल रहे थे। वे जीत के हकदार हैं।