काबुल एयरपोर्ट के 3 प्रमुख गेट से अमेरिकी सैनिक हटे, तालिबान के लड़ाकों ने संभाला मोर्चा;

काबुल एयरपोर्ट के 3 प्रमुख गेट से अमेरिकी सैनिक हटे, तालिबान के लड़ाकों ने संभाला मोर्चा;

अमेरिकी सैनिकों ने काबुल हवाई अड्डे के तीन गेट और कुछ अन्य हिस्सों को छोड़ दिया है। इसके बाद तालिबान लड़ाकों ने इन क्षेत्रों का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। टोलो न्यूज ने इसकी पुष्टि की है। इधर, एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अफसर ने बताया कि शनिवार को उनके ड्रोन हमले में आतंकी संगठन ISIS-K के 2 बड़े आतंकी मारे गए हैं, जबकि एक घायल हुआ है।

4 हजार से भी कम अमेरिकी सैनिक बचे
अफगानिस्तान में अब 4 हजार से भी कम अमेरिकी सैनिक बचे हैं। बाकी वतन लौट चुके हैं। दो दिन वहले तक यहां 5800 सैनिक मौजूद थे। आतंकी हमलों के बाद कई सैनिकों को अमेरिका बुला लिया गया है। इस बीच, अमेरिका ने अफगानिस्तान से अब तक 1 लाख 11 हजार 900 लोगों को निकालने का दावा किया है। पिछले 24 घंटे में 6800 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग
काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास एक बार फिर से फायरिंग की खबर है। फायरिंग के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई है। यहां आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, फायरिंग किसने की, फिलहाल ये साफ नहीं है। इससे पहले गुरुवार को हुए आत्मघाती हमलों में 170 लोगों की मौत हुई थी। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *