नारायण राणे बोले- मैं सभी राज जानता हूं, धीरे-धीरे ब्रेकिंग दूंगा

नारायण राणे बोले- मैं सभी राज जानता हूं, धीरे-धीरे ब्रेकिंग दूंगा

CM उद्धव ठाकरे के लिए थप्पड़ वाला बयान देकर गिरफ्तार और फिर जमानत पर रिहा हुए नारायण राणे ने दो दिनों के ब्रेक के बाद फिर से रत्नागिरी से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की। राणे के खिलाफ नासिक और पुणे समेत 4 शहरों में FIR हुई है। राणे अब भी अपने बयान पर कायम हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 17 सितंबर तक राणे की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।

शुक्रवार को यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना सांसद संजय राउत और विनायक राउत पर निशाना साधा। राणे ने कहा कि संजय राउत और विनायक राउत दो ऐसे ‘राउत’ हैं जो शिवसेना को ‘डुबाने’ वाले हैं। संजय राउत को सिर्फ बोलने के लिए ही रखा गया है। संजय राउत ने माहौल खराब करने के लिए BJP की आलोचना की थी।

एक पत्रकार ने विनायक राउत पर सवाल पूछा तो राणे ने कहा कि आप मूड खराब कर रहे हैं। ये नाम सुनकर अब रात का भोजन नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर जन आशीर्वाद यात्रा रोकने का तो बहाना है। राज्य में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, रेप हो रहे हैं।

भाई की पत्नी पर तेजाब फेंकने के लिए किसने कहा था?
नारायण राणे ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान का मामला उठाया और बिना किसी का नाम लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि नारायण राणे के पीछे मत लगो, नहीं तो मैं अभी थोड़ा बोल रहा हूं, फिर सब बोलने लगूंगा। हम सभी पुरानी बातें जानते हैं। तुमसे किसने कहा था कि अपने भाई की पत्नी पर तेजाब फेंको? क्या यही संस्कार हैं? उन्होंने आगे कहा, अभी थोड़ा-थोड़ा बोलूंगा, एकदम ब्रेकिंग नहीं दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *