ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने RT PCR टेस्ट का नया विकल्प तैयार किया है। यह अगले तीन महीनों में आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा। RT PCR की तरह इसमें भी स्वैब सैम्पल की जांच की जाएगी और 3 मिनट में पता चल पाएगा इंसान पॉजिटिव है या नहीं।
नया कोविड टेस्ट तैयार करने वाली बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि यह आरटी-पीसीआर टेस्ट से तेज और सटीक नतीजे देता है। शोधकर्ताओं का कहना है, नए टेस्ट का नाम RTF-EXPAR दिया गया है।
ऐसे काम करता है नया कोविड टेस्ट
शोधकर्ताओं ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है जो कोरोना का उसके जेनेटिक मैटेरियल के आधार पर पता लगाती है। जांच के लिए गले या नाक से लिए गए सैम्पल को उस डिवाइस में रखते हैं। यह डिवाइस कोरोना का पता लगाती है। यह जांच प्रोफेशल्स करते हैं। जांच का यह तरीका ऐसी जगहों के लिए भी सही होगा जहां समय बहुत कम होता है। जैसे-एयरपोर्ट। ऐसी जगहों पर कोविड की फास्ट स्क्रीनिंग हो सकेगी।
यूनिवर्सिटीज स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के प्रोफेसर टिम डैफ्रन का कहना है, सैम्पल में वायरल लोड कम होने पर रिजल्ट बताने में 8 मिनट तक का समय लग सकता है। वहीं, वायरल लोड अधिक होने पर 45 सेकंड लगते हैं।