केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 31,445 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 215 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।
केरल का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.03% हो गया है। बीते दिन 20,271 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। केरल में अब तक कोरोना के 38 लाख 83 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 19 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग 21 फाइटर जेट क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मिग 21 बायसन ट्रेनिंग उड़ान पर था। बाड़मेर में इसके गिरने के बाद पायलट सुरक्षित बच गया है। एयरफोर्स ने इन्क्वायरी के लिए टीम बना दी है, वहीं स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
हादसे के दौरान कुछ झोपड़ों में आग भी लग गई। पायलट विमान क्रेश होने से पहले ही बाहर निकल गया था। हादसा बुधवार शाम करीब 5:30 बजे ग्राम पंचायत भूरटिया के मातासर गांव में हुआ। मिग क्रेश होने के बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।