बैंक कर्मचारियों के पेंशन के मामले में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब बैंक कर्मचारियों को 30 से 35 हजार रुपए तक की पेंशन मिल सकती है। पहले यह 9,284 रुपए थी। यह जानकारी फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी देबाशीष पांडा ने दी।
वित्तमंत्री के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बोले पांडा
वित्तमंत्री के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पांडा ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के लिए पेंशन पेआउट को बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके तहत सरकारी बैंकों का कर्मचारियों के पेंशन में NPS के तहत जो योगदान है, उसे 14% तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह 10% हुआ करता था। इसी के साथ सरकारी बैंकों के जिन कर्मचारियों की कोरोना के दौरान मौत हुई है, उनके परिवार को मिलने वाली पेंशन में 30% का इजाफा किया गया है। यह इजाफा उनकी लास्ट सैलरी के आधार पर हुआ है।
बैंकों ने दिया प्रजेंटेशन
दो दिवसीय दौरे के बाद वित्तमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बैंकों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। बैंकों ने इसमें आत्मनिर्भर भारत का भी पूरा ब्यौरा दिया। इंडस्ट्री के पास अब यह अवसर है कि वे बैंकों के अलावा भी दूसरे माध्यम से पैसा जुटा रहे हैं। बैक भी बाजार से पैसा जुटा रहे हैं। सरकारी बैंक राज्य सरकारों के साथ काम करें। एक जिला एक प्रोडक्ट के लिए काम करें। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश में उभरते सितारे प्रोडक्ट को लांच किया गया है। बैंक इसके लिए कॉमन इंफ्रा प्लेटफॉर्म बना सकते हैं।