इनकम टैक्स के नए पोर्टल में आ रहीं समस्याओं को लेकर इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख को समन जारी

इनकम टैक्स के नए पोर्टल में आ रहीं समस्याओं को लेकर इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख को समन जारी

वित्त मंत्रालय ने टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस के MD और CEO सलिल पारेख को समन जारी किया है। 23 अगस्त को सलिल पारेख को यह बताने के लिए बुलाया गया है कि नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल के लॉन्च होने के 2.5 महीने बाद भी उससे जुड़ी परेशानियां क्यों सही नहीं हुई हैं। 4241 करोड़ रुपए से बनी ये वेबसाइट 7 जून को लॉन्च हुई थी। तब से इसमें ढेरों समस्याएं आ रही हैं। इसे इन्फोसिस ने बनाया है।

काम नहीं कर रहा नया पोर्टल
21 अगस्त 2021 से इनकम टैक्स का नया पोर्टल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए उपलब्ध ही नहीं है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लॉन्च होने के बाद से आ रहीं ये बड़ी परेशानियां

  • चालान नंबर वैलिडेट नहीं हो पा रहे हैं।
  • डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) ऑटो पॉपुलेट नहीं हो पा रहे हैं।
  • नई वेबसाइट पर फाइल किए गए टीडीएस रिटर्न रिजेक्ट हो रहे हैं।
  • फॉर्म 15सीए/सीबी फाइल नहीं हो पा रहे हैं।
  • विवाद से विश्वास स्कीम का टैब काम नहीं कर रहा है।
  • रिटर्न फाइल नहीं हो पा रहे हैं।
  • रिफंड रिइश्यू रिक्वेस्ट फाइल नहीं हो पा रही है।
  • इनकम टैक्स के 143(1) की इंटिमेशन आर्डर नहीं खुल रहे हैं।
  • आईटीआर फॉर्म 3, 5, 6, 7 उपलब्ध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *