सोनी टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो जल्द ही दर्शकों को हंसाने आ रहा है। इस शो की अनाउंसमेंट के साथ ही सोनी टीवी द्वारा एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें सुमोना चक्रवर्ती के अलावा पिछले सभी कलाकार नजर आए थे। हर किसी ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि पिछले सीजनों में सरला और भूरी का किरदार निभाने वाली सुमोना को शो के इस सीजन से हटा दिया गया है। लेकिन अब चैनल ने शो का नया प्रोमो जारी करते हुए इस तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
एक्ट्रेस ने शेयर की सेट से तस्वीर
हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी वैनिटी वैन में बैठी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की तस्वीर को सभी सेलेब्स और फैंस का खूब प्यार मिल रहा है
नए प्रोमो में नजर आईं सुमोना
सोनी टीवी के सोशल मीडिया पेज द्वारा शेयर किए गए द कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो वीडियो में सुमोना कह रही हैं, सिर्फ तीन दिन दिन बचे हैं। अब होगा तीन गुना मजा, द कपिल शर्मा शो में। हर शनिवार, रविवार रात साढ़े नौ बजे। इसके साथ कैप्शन दिया गया है, आपके चेहरे पर हंसी लाने के लिए सुमोना चक्रवर्ती तो तैयार हैं। सिर्फ तीन दिन और फिर हंसी दो गुना नही तीन गुना बढ़ेगी।