लंदन
इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली 151 रनों की बड़ी हार के बाद 25 अगस्त से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में 3 बदलाव किए हैं। मेजबान ने ओपनर डोम सिबली के अलावा जैक लीच और जैक क्राउले को भी टीम से ड्रॉप कर दिया है। सिबली की जगह डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है, जो फिलहाल टी-20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।
सिबली का दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था। वह पहली पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए थे। सिबली के अलावा जिन दो प्लेयर्स को ड्रॉप किया गया है, वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि लॉर्ड्स में भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी। भारतीय टीम ने लंच के बाद 5वें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में अंग्रेज टीम 120 रनों पर ढेर हो गई और भारत को 151 रनों की जीत मिली।
टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड