रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को कांग्रेस की दो महिला सांसद रोने लगीं। 11 अगस्त को संसद में हुई धक्कामुक्की के बारे में बताते हुए सांसद छाया वर्मा और फूलों देवी नेताम की आंखों से आंसू निकल आए। दोनों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देश बर्बाद करने वाला करार दिया।
11 अगस्त को संसद में हुई धक्कामुक्की को लेकर आज कांग्रेस की महिला सांसदों ने रायपुर के राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी और अन्य लोग भी उपस्थित थे। 11 अगस्त की घटना की जानकारी देते हुए दोनों महिला सांसद अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं।
छाया वर्मा और फूलों देवी नेताम ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार महिला विरोधी है। उसे महिलाओं के सम्मान से कोई मतलब नहीं है। सांसदों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजेपी के लोकसभा सांसद उनके ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने दावा किया कि संसद में उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। दोनों सांसदों ने आरोप लगाया कि मोदी और अमित शाह देश को बर्बाद कर रहे हैं।