लालटेन लेकर सड़क पर उतरे पूर्व मंत्री, सरकार से बोले- बिजली की बढ़ी दरें वापस लें

लालटेन लेकर सड़क पर उतरे पूर्व मंत्री, सरकार से बोले- बिजली की बढ़ी दरें वापस लें

भातरीय जनता पार्टी के नेता मंगलवार की शाम कंडिल लेकर सड़क पर उतरे। हाथों में लालटेन इस बात का परिचायक बनी नजर आईं कि प्रदेश महंगई के अंधेरे में जूझ रहा है। रायपुर शहर के हर वार्ड से रैलियां निकाली गईं। बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत जैसे पूर्व मंत्री इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश के हर जिले में इसी तर्ज पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार को फौरन बिजली की बढ़ी दरें वापस लेनी होंगी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कोरोना की वजह से आम आदमी पहले ही आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। ऐसे में बिजली के दाम बढ़ाकर सरकार ने लोगों पर नया बोझ लाद दिया है।

डॉ रमन का तंज, व्यापारियों को फायदा पहुंचा रही सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में ट्वीट के जरिए सियासी तीर छोड़ा। अपनी पोस्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टैग कर डॉ रमन सिंह ने लिखा- मुख्यमंत्री जी गजब के कलाकार हैं! घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के नए टैरिफ में 5-6% की वृद्धि कर करंट दे रहे हैं,वही स्टील इंडस्ट्री की दरें 16% घटाकर बड़ी राहत देने में लगे हैं। ये भी गजब रीति-नीति है! बिजली बिल हाफ का वादा जनता से, और लाभ उद्योगों को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *