इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 110 रन के पार

इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 110 रन के पार

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का टारगेट रखा है। जवाब में इंग्लिश टीम ने 7 विकेट गंवाकर 110+ रन बना लिए हैं। फिलहाल जोस बटलर और ओली रॉबिन्सन क्रीज पर हैं। आज 14 ओवर का खेल बचा है। भारत को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए। 

सिराज ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए

  • रोरी बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
  • इसके बाद डॉम सिबली भी शून्य पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।
  • हसीब हमीद को इशांत शर्मा ने LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए।
  • इशांत ने जॉनी बेयरस्टो (2) को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होते ही टी-टाइम की घोषणा कर दी गई।
  • टी-टाइम के बाद बुमराह ने जो रूट को आउट किया। वे 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली ने स्लिप में रूट का कैच लिया।
  • सिराज ने 39वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए उन्होंने मोइन अली और सैम करन का विकेट लिया।
  • मोइन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने कोहली के हाथों स्लिप में कैच कराया। सैम शून्य पर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *