ऐसे टॉवेल के इस्तेमाल से हो सकते हैं इंफेक्शन का शिकार

ऐसे टॉवेल के इस्तेमाल से हो सकते हैं इंफेक्शन का शिकार

Covid महामारी की शुरुआत के बाद से हम सभी स्वच्छता की आदतों (hygiene habits) पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। कोरोना काल में नियमित रूप से हाथ धोना, मास्क पहनना और बाहर से आने के बाद कपड़े बदलना हम और आपकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके तौलिये में कितने कीटाणु मौजूद होंगे?

जब शॉवर लेने या हाथ धोने के बाद आप अपने हाथ और मुंह को टॉवेल से पोछते हैं तो कुछ कीटाणु कपड़े पर चिपक जाते हैं। गीले टॉवेल में सूक्ष्म जीवों (germs) को बढ़ने के लिए उत्कृष्ट वातावरण मिलता है। दिन-ब-दिन एक ही टॉवल का इस्तेमाल करने से आपको कई तरह के स्किन इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। यहां हम इसी बारे में विस्तार से बताते हैं कि जब आपनी तौलिया नहीं धोते हैं और आपको इसे कई दफा इस्तेमाल करते हैं तो सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है।

हमारी त्वचा में विभिन्न प्रकार के सूक्ष्मजीव होते हैं, लेकिन सभी हानिकारक नहीं होते हैं। दरअसल, त्वचा पर कुछ सूक्ष्मजीव मौजूद होते हैं, जो हमें रोगजनकों (pathogens) से बचाने में मदद करते हैं। जब आप शॉवर लेते हैं और अपने आप को टॉवेल से पोंछते हैं, तो आप सभी बैक्टीरिया, पानी और मृत त्वचा (dead skin) को तौलिए में ट्रांसफरकर देते हैं। मृत त्वचा और नमी सूक्ष्मजीवों (microorganisms) के लिए भोजन के रूप में काम करती है और वे गुणा करना शुरू कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *