दक्षिणापथ, दुर्ग। वर्धँमान हाइट्स परिवार ने मिलकर मनाया 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस सोसायटी के राहुल कोचर ने बताया की गोकुल धाम सोसायटी की तर्ज़ पर सभी मिलकर रहते है आज प्रातः प्रभात फेरी सोसायटी के अंदर तत् पश्चात ध्वजा रोहन वर्धमान हाइट्स के पाटनर के द्वारा सम्पन्न हुवा, और बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था सभी पाटनर का स्वागत पौधात एवम् तिलक लगा कर नरेश लोढ़ा ने किया मंच संचालन कुसुम देशलहरा और योगेश कोचर ने किया।
स्वतंत्रता दिवस का महत्व
स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन विशेष नहीं बल्कि, देश के उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारे सम्मान को प्रदर्शित करने का जरिया भी है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था. ये दिन राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और निष्ठा दिखने का दिन भी है. साथ ही ये पावन अवसर युवा पीढ़ी को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है. राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने और देशभक्ति का महत्व समझने के लिए ये स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
विनोद बुरड, मुलचंद पिंचा, पारसमल कोचर, धनेश बम, राहुल श्रीश्रीमाल, रमेश छाजेड, गणपत रतनबोहरा,विक्रम बुरड, कांतु ग़ोल्छा,हितेश पिंचा, कांता बुरड आदि उपस्थित रहे।