एक मानव समाज ने पंथी चौक में किया ध्वजारोह

दक्षिणापथ, रिसाली(गुलाब देशमुख)। आज पंथी चौक रुआबांधा भिलाई मे 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम “एक मानव समाज स्वयं सेवी संस्था” द्वारा किया गया। मनखे – मनखे एक समान के नारा को बुलंद करते हुए जाति पाति के भेद मिटाने के उद्देश्य को लेकर चलने वाली संस्था ने पंथी चौक पर सामाजिक समरसता और बाबा साहब अम्बेडकर, संत कबीर व छत्तीसगढ़ के प्रसिध्द संत बाबा घासीदास के छुआछूत और जाति उन्मूलन से संबंधित स्लोगन, बैनर, पोस्टर लगाकर जन जागरूकता फैलाने का कार्य प्रारंभ किया
तत्पश्चात मुख्य अतिथि वार्ड के निर्वतमान पार्षद राजेंद्र रजक, रक्तदान संगठन के समाजसेवी तरूण शर्मा जी व एक मानव समाज के प्रांत अध्यक्ष सुबोध देव ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात छ.ग. राज गीत और राष्ट्र गान आरम्भ हुआ। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के गौरव और भारत के स्वतंत्र होने पर प्रकाश डाला गया। राजेंद्र रजक ने कहा कि जाति के भेद मिटाने की दिशा में “एक मानव समाज” सफल हो रही है उसके लिए एक मानव समाज का जाति उन्मूलन अभियान प्रशंसनीय है। नारियल प्रसाद और मीठा वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे प्रमुख रूप से दुर्ग जिलाध्यक्ष नीतेश साहू, सहसचिव कुशल उजाला, फाऊंडर मेम्बर पारसनाथ भूआर्य, संगठन प्रभारी थैलेंन्द देवाँगन, मीडिया प्रभारी गुलाब देशमुख,शिखर परगिनहा, स्वच्छता टीम के प्रेमचंद साहू , छत्तीसगढ़़ क्रांति सेना से अश्विनी साहू व सदस्य सुजाता अग्रवाल , देवप्रभा , गंगा उजाला ,भावना साहु व क्षेत्र के मितानिन व दीदी आदि का आत्मीय सहयोग रहा।