महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा नागरिकों ने भी जताई नाराजगी
दक्षिणापथ, पत्थलगांव। पत्थलगांव में आज छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा 4 जिलों की घोषणा की गई जिसमें प्रमुख दावेदार पत्थलगांव को जिला घोषणा में शामिल नहीं किए जाने को लेकर आज इंदिरा चौक में भाजपा युवा मोर्चा, महिलाएं एवं नागरिकों ने लगभग 2 घंटे चक्का जाम कर दिया एवं चौक में भूपेश बघेल मुर्दाबाद, राम पुकार सिंह इस्तीफा दो एवं पत्थलगांव के साथ सौतेला व्यवहार बंद करो, के नारे के साथ पूरा चौक गुंजायमान होता रहा ।
पत्थलगांव पुलिस एसडीओपी योगेश देवांगन, थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने मौके पर तहसीलदार रामराज सिंह को बुलाकर चक्का जाम कर रहे लोगों से चक्का जाम खोलने की अपील की जिसके बाद चौक पर एकत्रित लोगों ने ज्ञापन सौंपकर चक्का जाम को हटाया गया ।आज पत्थलगांव को जिला नहीं बनाए जाने को लेकर नागरिकों एवं आसपास के लोगों में काफी आक्रोश झलकता हुआ नजर आया जबकि जिले की दावेदारी में पत्थलगांव सबसे ऊपर क्रम पर था। जिला के लिए पत्थलगांव के नागरिकों ने कई बार धरना प्रदर्शन, आंदोलन एवं पोस्टकार्ड अभियान चलाया था किंतु फिर एक बार पत्थलगांव ठगा सा महसूस कर रहा है।