कॉमेडी से भरपूर मसालेदार फिल्म मैं वादा निभाहूं करेगा दर्शकों का मनोरंजन, दर्शकों को लुभा रही अभिनय की जादूगरी

कॉमेडी से भरपूर मसालेदार फिल्म मैं वादा निभाहूं करेगा दर्शकों का मनोरंजन, दर्शकों को लुभा रही अभिनय की जादूगरी

दक्षिणापथ. भिलाई। फिल्म मैं वादा निभाहूं फिल्म वेंकटेश्वर टॉकीज शो का आयोजन किया गया था। इसमें सभी कलाकार उपस्थित थे सभी ने कलाकारों ने 12 बजे फिल्म का शो शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ी फिल्म इमोजी नेशन फिल्म बैनर तले नई फिल्म मैं वादा निभाहूं 13 अगस्त से सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म के लेखक एवं निर्देशक याकूब खान के अनुसार फिल्म में हंसी मजाक कॉमेडी से भरपूर मसालेदार फिल्म बनी है।

नए फ्लेवर में फिल्म को बनाया गया है फिल्म एनालिस् प्रशंसक दर्शक फिल्म प्रशांत कुमार शिरसागर वेंकटेश्वर टॉकीज फिल्म कलाकारों के साथ फस्र्ट शो उनके साथ बैठ कर देखें फिल्म बहुत ही अच्छी शानदार दर्शकों को पसंद आ रही है। छत्तीसगढ़ कोरोना काल की यह पहली फिल्म 2 साल के बाद पर्दे में रिलीज हुई है। छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग हुई है नया रायपुर, भिलाई-दुर्ग, धमतरी, डोंगरगढ़ शानदार लोकेशन में फिल्म की शूटिंग हुई है। फिल्म निर्माण साउथ की फिल्मों की तर्ज पर फिल्म बनाई गई है दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में 6 गाने हैं दर्शकों को गीत काफी पसंद आ रहा है सभी कलाकारों ने अपने अभिनय की जादूगरी दर्शकों को देखने मिलेगी भिलाई के युवा कलाकार टिंकू सहारे लेखराज अपने शानदार अभिनय रोल किया है।

फिल्म का नाम मैं वादा निभाहूं कलाकार के नाम संदीप त्रिपाठी, अनु दया चौधरी, अमित चक्रवर्ती के साथ प्रतिभा चौहान अन्य कलाकार टिंकू सहारे, लेखराज, राजू त्रिपाठी, मोनिका जैन, धर्मेंद्र फाइट मास्टर बीरबल पाणिग्रही, फिल्म लेखक एवं निर्देशक याकूब खान ने किया है। फिल्म में कैमरामैन जितेंद्र भारद्वाज, इंद्र सेन ठाकुर पोस्ट प्रोडक्शन स्वप्निल डिजिटल स्टूडियो रायपुर, निर्माता बीआर चावरे, सुषमा चावरे, रानू गीत, संगीत सलीम ईरानी, सिंगर गायक विवेक शर्मा, हिरेश सिन्हा, दीपशिखा, समीर खान और देवकी पांडे और तारा साहू ने सिंगिंग से डेब्यू किया है।

फिल्म रिलीज होने पर छत्तीसगढ़ कलाकार सभी बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रशांत कुमार क्षीरसागर यशवंत यादव कलाकार टिंकू सहारे लेखराज निशांत बाजा द डॉ दिलीप शर्मा, गुड्डू ठेठवार, फोटोग्राफर मलेश्वर राव, ओम प्रकाश चौधरी, ताबिज सिद्धकी फिल्म प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।