जन्मोत्सव में रक्तदान: जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेन्द्र यादव के नेतृत्व में मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मोत्सव पूर्व हुए विभिन्न कार्यक्रम …

जन्मोत्सव में रक्तदान: जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेन्द्र यादव के नेतृत्व में मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मोत्सव पूर्व हुए विभिन्न कार्यक्रम …

दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू का 72 वां जन्मदिवस के पूर्व दिवस दुर्ग शालिनि रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, कृष्णा देवांगन अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस की अगुवाई में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गौरव ग्राम नगपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण,वृद्धजनों का सम्मान कृषि व मत्स्य विभाग के अनुदान सामाग्री का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बता दे कि वर्तमान भूपेश बघेल सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू का 72 वां जन्म दिन के पूर्व बेला में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पश्चिमी अंचल के नगपुरा, बोरई दमोंदा, खुर्सीडीह, खुरसुल, बेलौदी, मालूद, गनियारी, पीपरछेड़ी, रासमड़ा, सिलोद, खपरी, महमरा, अंजोरा कोटनी, मोहलाई आदि गांव के पंचायती राज के सरपंच, पंच जनपद, जिला जनप्रतिनिधियों समर्पित कार्यकर्ता उप सभी कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू को बधाई दी।

इस अवसर पर देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत, योगिता चंद्राकर सभापति कृषि जिला पंचायत, झमित गायकवाड़, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नंदकुमार सेन, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीन, सरस्वती सेन सभापति जनपद पंचायत भूपेंद्र रिगरी, सरपंच नगपुरा, मुकुंद पारकर अध्यक्ष सरपंच संघ, अश्वनी यादव सरपंच दमोंदा, विक्टोरिया नीलम दिल्लीवार सरपंच खुरसुल, ममता भागवत साहू सरपंच रसमड़ा, राजकुमार साहू सरपंच खपरी, पुष्पा ठाकुर सरपंच गनियारी, गजेंद्र सिरसाज सरपंच अंजोरा, बालकिशन ठाकुर सरपंच पीपरछेड़ी, भुनेश्वरी रिझझन ठाकुर जनपद सदस्य, हरेंद्र धृतलाहारे सभापति जनपद पंचायत, ताम्रध्वज सिन्हा, नरेन्द्र देव देशमुख, रविन्द्र सिन्हा, कैलाश सिन्हा, टिकेश्वर हरमुख, रोहित साहू, मनोज साहू, दुष्यंत देशमुख, परमानंद साहू, गोलू सिन्हा, भीखम धनकर, प्यारे साहू, तोपसिंग पारकर, भारत साहू, सरोज नेताम, राजीव शर्मा, गणपत जांगड़े, जेडी चेलक, ढालेश साहू, रमेश देशमुख, लालजी गुप्ता, नरेश, खिलेंद्र साहू, खिलेंद्र निषाद, जयप्रकाश, टिकेश्वर ठाकुर सहित देवेंद्र बेलचंदन खंड स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ नंदेसवारी साहू, डर कश्यप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारीगण व नागरिकगण मौजूद रहे।

क्षेत्रीय ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न आयोजन जिसमें रक्तदान शिविर में गयारह युवाओं द्वारा स्वसपुर्त रक्तदान, परिसर में वृक्षारोपण, 25 वरिष्ठ वृद्धजनों का साल श्रीफल देकर सम्मान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए व्हीलचेयर, 25 जरूरतमंदो को नि:शुल्क चश्मा वितरण, कृषि विभाग के बैटरी चलित स्प्रेयर, मत्स्य विभाग के मछुवारा समिति बोराई नगपुरा को जाल व आईस बॉक्स, दवाइयों का वितरण, राष्ट्रीय परिवार सहायता से स्वीकृत हितग्राहियो को 20-20 हजार का चेक, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से स्वीकृत हितग्राही को राशि 2 लाख का चेक सहित स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों प्रतीक्षा के लिए जिला खनिज न्यास संस्थान से स्वीकृत शेड निर्माण राशि 3 लाख एवं हाईमास्क लाईट का भूमिपूजन किया गया।