वॉर्नर ने आईपीएल कॅरियर का 46वां अर्धशतक लगाया; उनके नाम 4 शतक भी दर्ज

वॉर्नर ने आईपीएल कॅरियर का 46वां अर्धशतक लगाया; उनके नाम 4 शतक भी दर्ज

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 40 बॉल पर 52 रन बनाए। इसके साथ ही वॉर्नर ने आईपीएल करियर की 46वीं हाफ सेंचुरी बनाई। वॉर्नर ने चार शतक भी लगाए हैं। इन चार शतक को छोड़ दें तो वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 46 बार 50 से ज्यादा और 100 से कम रन बनाए। वे कुल 132 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इनमें 4933 रन बनाए।

कोहली दूसरे नंबर पर

वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस (लेकिन 100 से कम) रन बनाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने 42 बार 50 प्लस रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 182 मैचों में 5545 रन बनाए हैं। इनमें 5 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि सुरेश रैना ने 39 बार 50 प्लस से ज्यादा रन बनाए। रैना के नाम 193 मैचों में 5368 रन दर्ज हैं। इसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *