एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद कंगना रनोट घोष के समर्थन में उतर आई हैं। रविवार को कई ट्वीट करते हुए कंगना ने कहा कि अनुराग ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि वे कभी एक स्त्री के प्रति वफादार नहीं रहे हैं और उनके पूर्व प्रोडक्शन हाऊस ‘फैंटम’ में भी व्यभिचारी मीटू के आरोपी भरे पड़े हैं।
कंगना के मुताबिक बुलिवुड ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो चाहते हैं कि हर रोज नई और युवा लड़कियां उन्हें खुश करें। साथ ही उन्होंने कहा कि संघर्षरत बाहरी लड़कियों के साथ यहां सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव होना बिल्कुल सामान्य है।
अनुराग खुद मानते हैं कि वे कभी मोनोगेमस नहीं रहे
अपने पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘पायल घोष जो कुछ बता रही है वो सब करने में अनुराग कश्यप बहुत ज्यादा सक्षम हैं। उन्होंने अपनी सभी पार्टनर्स को धोखा दिया, वे स्वयं भी स्वीकार करते हैं कि वे एक महिला के प्रति वफादार नहीं रहे हैं। ‘फैंटम’ में व्यभिचारी मीटू के आरोपी भरे पड़े हैं। मैंने पहले भी उन पीड़ितों का समर्थन किया था और लिबरल्स ने मेरे खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया था।’