भारत को पहली सिंगल डोज वैक्सीन मिल गई है। शनिवार को अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को सरकार ने इमरजेंसी यूज अप्रूवल दे दिया। ये वैक्सीन अमेरिका समेत कई देशों में इस्तेमाल हो रही है।
इस वैक्सीन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये सिंगल डोज वैक्सीन है। इससे पहले कंपनी ने भारत में ट्रायल के लिए भी आवेदन किया था। लेकिन भारत सरकार ने प्रतिष्ठित वैक्सीन निर्माता कंपनियों को ट्रायल में छूट देने का फैसला लिया है। उसके बाद कंपनी ने सीधे इमरजेंसी यूज के लिए 5 अगस्त को अप्रूवल मांगा। दो दिन बाद ही स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल देने की जानकारी दी।
आइये समझते हैं, ये वैक्सीन काम कैसे करती है? कितनी इफेक्टिव है? भारत में कब तक आ सकती है? और इस वैक्सीन की खासियत क्या है? अगर प्राइवेट तौर पर ये वैक्सीन आती है तो कितने की मिलेगी?
पहले वैक्सीन के बारे में जान लीजिए
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने इस वैक्सीन को बनाया है। ट्रायल्स में J&J की वैक्सीन 66% इफेक्टिव साबित हुई है। भारत में प्रोडक्शन के लिए J&J ने हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल E से करार किया है। ये एक सिंगल डोज वैक्सीन है। इस वैक्सीन को WHO भी अप्रूव कर चुका है और फिलहाल 59 देशों में इसे इस्तेमाल किया जा रहा है।