टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 14 को मनोरंजन बनाने के लिए मेकर्स कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रहे हैं। नए वाइल्ड कार्ड सदस्य, पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री के बाद अब सलमान खान ने शो से फिनाले से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट की है जिसे सुनकर घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स भी दंग रह गए हैं। बताया गया है कि इस सीजन शो का फिनाले जनवरी की बजाए अगले हफ्ते ही होने वाला है।
हाल ही में रियलिटी शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें वीकेंड का वार में होस्ट सलमान सभी कंटेस्टेंट्स को जोर का झटका देते हुए सीन पलटने वाले हैं। सलमान सभी कंटेंस्टेंट्स से पूछते हैं कि फिनाले कब होगा। इसके जवाब में जब निक्की ने कहा जनवरी के पहले हफ्ते में, इसपर सलमान बताते हैं कि इस सीजन जनवरी की बजाए फिनाले अगले हफ्ते होने जा रहा है।