टाइटल मिसयूज विवाद में फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक बार फिर धर्मा प्रोडक्शन को फटकार लगाई है। उनका कहना है कि 19 नवंबर से अब तक इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) की ओर से 2, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) की ओर से 1 और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज (FWICE) की ओर से 2 नोटिस भेजे जा चुके हैं। लेकिन धर्मा ने अभी तक किसी भी एसोसिएशन को जवाब नहीं दिया है।
मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीट में लिखा है, “हमारी फिल्म के टाइटल ‘बॉलीवुड वाइव्स’ के दुरुपयोग को लेकर 19 नवंबर से अब तक धर्मा प्रोडक्शन को भेजे गए नोटिस। IMPPA से 2, IFTDA से 1 और FWICE से 2। सभी फिल्म इंडस्ट्री की ऑफिशियल बॉडीज हैं। इनमें से किसी भी एसोसिएशन को धर्मा की ओर से कोई आधिकारिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है।”