पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, इजिप्ट के मोहम्मद सालाह और पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की को बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड (फीफा बेलोन डी’ओर) के लिए नामित किया गया है। फीफा ने बुधवार को बेस्ट फुटबॉल अवॉर्ड के कई कैटेगरी के लिए नामों का ऐलान किया। अवॉर्ड सेरेमनी का वर्चुअल आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा। पहले यह अवॉर्ड सेरेमनी सितंबर में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।
मेसी ने रिकॉर्ड 6 बार बेलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता
मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड 6वीं बार बेलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। पिछले 12 साल में मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने पांच बार यह पुरस्कार अपने नाम किया। 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोदरिच ने यह पुरस्कार जीता था।